किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में खर्च हुए थे $90.7 मिलियन, लोग बोले- पानी जैसे बहाया पैसा

ब्रिटेन में पिछले साल हुए किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक पर करीब $90.7 मिलियन खर्च किए गए जिसको लेकर वहां के लोगों में आक्रोश है। ब्रिटेन में राजशाही का विरोध करने वाले लोगों ने बेहिसाब खर्च को लेकर सवाल उठाए हैं। लोगों ने कहा, "बेमतलब के समारोह में इंग्लिश टैक्सपेयर्स के $90.7 मिलियन को पानी की तरह बहा दिया गया।"

Load More