कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान जातिगत जनगणना न करवा पाना मेरी गलती थी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि केंद्र में सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना न करवा पाना उनकी व्यक्तिगत गलती थी। उन्होंने कहा, "2004 से राजनीति कर रहा हूं…पीछे मुड़कर देखता हूं तो एक गलती मैंने की, वह यह है कि ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा जिस तरह करनी थी...वो मैंने नहीं की।"

Load More