कांग्रेस ने बाइक-स्कूटर पर टोल टैक्स की रिपोर्ट्स को लेकर सरकार पर कसा तंज़

कांग्रेस ने नैशनल हाईवे पर बाइक-स्कूटर समेत दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगने की रिपोर्ट्स को लेकर सरकार के खंडन पर 'हम तो पब्लिक का मूड चेक कर रहे थे🫢' वाला तंज़ कसा है। पार्टी ने लिखा, "नोट: अगर खबर बैकफायर नहीं करेगी तो जनता से वसूली करेंगे। अगर खबर बैकफायर कर गई तो इसे फेक न्यूज़ बता देंगे।"

Load More