कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर 'झूठे वादे' वाला बुकलेट किया जारी
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर 'झूठे वादे' वाला बुकलेट जारी किया है।कांग्रेस ने कहा, "पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार में 906 स्कीमों की घोषणा हुईं जिनमें 71% स्कीमें फेल हो गईं। अगर आप आज किसी गरीब से पूछेंगे तो वह कहेगा कि ये बेकार के 11 साल हैं।"