केंट RO समेत 4 कंपनियों को IPO लाने के लिए सेबी से मिली मंज़ूरी
केंट आरओ सिस्टम्स और करमतारा इंजीनियरिंग समेत 4 कंपनियों को आईपीओ के ज़रिए रुपए जुटाने के लिए बाज़ार नियामक सेबी से मंज़ूरी मिल गई है। अन्य 2 कंपनियों में मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज़ और विद्या वायर्स शामिल हैं। दस्तावेज़ों के अनुसार, केंट आरओ सिस्टम्स का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स के एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।