कैंटीन संचालक की पिटाई मामले में MVA के विधायकों ने लुंगी-बनियान में किया प्रदर्शन
मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा कैंटीन संचालक की पिटाई के मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया है। विपक्षी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर लुंगी और बनियान पहनकर प्रदर्शन किया। एमवीए ने महाराष्ट्र सरकार पर गुंडा राज व अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।