कुंडली में पति की हत्या का योग; राजा से पहले कहीं और तय हुई थी सोनम की शादी, पंडित ने बचा लिया

रिपोर्ट्स हैं कि मेघालय में पति की हत्या करवाने की आरोपी सोनम रघुवंशी की शादी पहले कहीं और तय हुई थी लेकिन ज्योतिष ने कुंडली देखकर कहा कि सोनम के हाथ पति की हत्या का योग है। इसके बाद लड़केवालों ने शादी से इनकार कर दिया था। सोनम ने 11 मई को एमपी के राजा रघुवंशी से शादी की थी।

Load More