केंद्र की 14,000 से अधिक पदों वाली नई भर्ती में चयन हुआ तो मिलेगा कितना वेतन?

एसएससी ने केंद्र सरकार के 14,582 ग्रुप बी व ग्रुप सी पदों पर सीजीएल भर्ती निकाली है। इनमें से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और सेक्शन हेड समेत 16 पदों के लिए पे लेवल-7 (₹44,900-₹1,42,400) के तहत वेतन मिलेगा। अन्य पदों के लिए पे लेवल-6 (₹35,400-₹1,12,400), पे लेवल-5 (₹29,200-₹92,300) और पे लेवल-4 (₹25,500-₹81,100) के तहत वेतन मिलेगा।

Load More