केंद्र के खिलाफ 'AAP' का प्रदर्शन, लगे 'POK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा' जैसे नारे
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फायर समझौते को लेकर दिल्ली के ओखला में मोदी फ्लोर मिल्स के पास फुटओवर ब्रिज पर बुधवार को 'आप' कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान 'आप' कार्यकर्ताओं ने 'पीओके का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा' लिखा पोस्टर भी लिया था और यही नारे भी लगा रहे थे।