केंद्र ने देश में 4 नई सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को दी मंज़ूरी, जानें किसे होगा फायदा
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को 4 नई सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंज़ूरी दी है जिन्हें ओडिशा, पंजाब व आंध्र प्रदेश में लगाया जाएगा। बकौल केंद्र सरकार, इन चार अप्रूव्ड प्रस्तावों से कुल मिलाकर 2,034 कुशल पेशेवरों के लिए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। वहीं, इससे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को गति मिलेगी और कई अप्रत्यक्ष रोज़गार के मौके खुलेंगे।