केंद्रीय कर्मचारियों के ड्रेस भत्ते में जुलाई से होगी कटौती, किन पर पड़ेगा असर?

केंद्र सरकार के मुताबिक, जुलाई-2025 के बाद जॉइन करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को हर साल मिलने वाला ड्रेस भत्ता पूरा नहीं मिलेगा। मौजूदा कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका फॉर्मूला '(सालाना ड्रेस भत्ता÷12)×नौकरी जॉइन करने के बाद अगले जून तक बाकी बचे महीने' होगा। अगर कोई दिसंबर के बाद रिटायर होता है तो उसे पूरा ड्रेस भत्ता मिलेगा।

Load More