केंद्र सरकार और सेबी जल्द शुरू करेंगे नया सेंट्रलाइज़्ड KYC सिस्टम, जानें क्या है
केंद्र सरकार और सेबी जल्द एक नया सेंट्रलाइज़्ड केवाईसी (सीकेवाईसी) सिस्टम शुरू करने की तैयारी में हैं। इस सिस्टम के लागू होने से निवेशकों और ग्राहकों को अलग-अलग वित्तीय संस्थानों (बैंकों, म्यूचुअल फंड्स, बीमा, पेंशन योजनाओं) के साथ बार-बार केवाईसी कराने की ज़रूरत नहीं होगी। डिजिटल दस्तावेज़ों का सुरक्षित इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए इसे डिजीलॉकर से भी जोड़ा जाएगा।