केंद्र सरकार का निर्देश, CISF हवाई अड्डों पर करे कार्गो और बैगेज की भी जांच
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आतंकवाद रोधी कवर के तहत देश के 69 नागरिक हवाई अड्डों पर कार्गो परिचालन और 'इन-लाइन होल्ड बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम' की अस्थायी निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दायरे को बढ़ाया है। सीआईएसएफ ने बताया कि यह कदम नागर उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा 9 मई को जारी निर्देश के बाद उठाया गया है।