केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि सीज़फायर की बात US के माध्यम से क्यों हो रही है?: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर कहा है, "केंद्र सरकार अपना मत स्पष्ट करे कि सीज़फायर की बात अमेरिका के माध्यम से क्यों हो रही है?" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने सीज़फायर होने के बाद जो बमबारी की है वह चिंता का विषय है। पीओके भारत का हिस्सा है और उसपर कोई समझौता नहीं हो सकता।"

Load More