कुंभ के 'शाही स्नान' का बदले नाम, यह उर्दू व गुलामी का प्रतीक है: अखाड़ा परिषद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कुंभ में होने वाले शाही स्नान का नाम बदलने की मांग की है। बकौल रवींद्र, शाही उर्दू शब्द है जो मुगलों के समय दिया गया था और यह गुलामी का प्रतीक है। रवींद्र ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार, शाही स्नान का नाम राजसी स्नान होना चाहिए।

Load More