भविष्य में AI कस्टमाइज़्ड कैंसर वैक्सीन 48 घंटे में बनाने में मदद कर सकता है: Oracle CEO

ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने दावा किया है कि जल्द ही एआई की मदद से कैंसर डिटेक्शन से लेकर एमआरएनए वैक्सीन बनाने तक सब काम 48-घंटे में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया, "ओपन एआई और सॉफ्टबैंक के टूल की मदद से हम कैंसर वैक्सीन पर काम कर रहे हैं...एआई से प्रत्येक व्यक्ति के लिए कैंसर वैक्सीन बनाई जा सकेगी।"

Load More