कैंसर वैक्सीन की खोज में AI करेगा मदद, शोधकर्ताओं को मिली अनुमति

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) में नफील्ड मेडिसिन विभाग की टीम को कैंसर की वैक्सीन बनाने के लिए एक एआई सुपरकंप्यूटर के उपयोग की अनुमति मिल गई है। इसके तहत शोधकर्ता कैंसर रोगियों के हज़ारों डेटा सेट्स का विश्लेषण कर बेहतर टीके विकसित करने का प्रयास करेंगे। इसका नेतृत्व कर रहे डॉक्टर लेनार्ड ली ने कहा, "यह कल्पना लगती है...पर सच्चाई है।"

Load More