कैंसर से लड़ने के बावजूद छत्तीसगढ़ बोर्ड की टॉपर बनीं इशिका बाला
छत्तीसगढ़ के गुंडाहुर की इशिका बाला ने छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 99.17% अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उनके परिवार के अनुसार, 2 साल तक वह ब्लड कैंसर से जूझ रही थी जिससे वह अब रिकवर कर चुकी हैं। बकौल बाला, 8वीं में उन्हें ब्लड कैंसर होने का पता चला था।