कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने बताया खुद को 'ट्यूमर फ्री'

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बताया है कि वह लिवर कैंसर के ट्यूमर से मुक्त हो गई हैं। उन्होंने बताया, "11 दिन अस्पताल और अब घर पर हूं, ट्यूमर से मुक्त हो गई हूं।" उन्होंने कहा, "...मुझे यकीन है कि मैं इससे (आगे होने वाले ट्रीटमेंट) भी पार पाऊंगी।" दीपिका ने 11 दिन पहले ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी करवाई थी।

Load More