कोई गोद में ले तो मुझे फोबिया हो जाता है, 'पीलिंग्स' गाने की शूटिंग में असहज थी: रश्मिका

अभिनेत्री रश्मिका मंदणा ने फिल्म 'पुष्पा 2' के गाने 'पीलिंग्स' की शूटिंग को लेकर कहा है कि इस गाने को करना उनके लिए मुश्किल फैसला था और वह शुरू में इसको लेकर सहज नहीं थीं। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे गोद में उठाए जाने को लेकर फोबिया है और इस गाने में मुझे केवल उठाया ही गया है।"

Load More