कोई भी युद्ध नहीं चाहता लेकिन जब विकल्प न हो तो यह ज़रूरी है: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अजय देवगन
ऐक्टर अजय देवगन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा है कि कोई भी युद्ध नहीं चाहता लेकिन जब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है तो यह ज़रूरी हो जाता है। उन्होंने कहा, "मैं सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री और सरकार को सलाम करता हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया।" भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 100-से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया था।