कोई हमारे संयम का फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा है, "हम लगातार इसके समर्थक रहे हैं कि बातचीत के ज़रिए समस्याओं का समाधान हो लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि कोई सहनशीलता का नाजायज़ फायदा उठाए।" उन्होंने कहा, "यदि कोई हमारे संयम का फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो...उसे कार्रवाई का सामना करने...के लिए तैयार रहना होगा।"