केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन हासिल की। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41 की औसत से रन बनाए हैं। राहुल ऐसा करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।