कंगना ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 'राम कोविड' बताने को लेकर मांगी माफी
अभिनेत्री व बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 'राम कोविड' बताने को लेकर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "कई बार वर्ड मिक्स हो जाते हैं।" गौरतलब है कि कंगना ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में कोविंद को गलती से 'राम कोविड' और देश का पहला दलित राष्ट्रपति बताया था।