कुछ दिन पहले खरीदे गए पालतू शेर ने इराकी शख्स को मारकर खाया
इराक में हाल ही में एक 50-वर्षीय शख्स को उसके पालतू शेर ने मारकर खा लिया। शख्स कुछ दिन पहले शेर को खरीदकर लाया था और शेर के हमले के बाद उसके पड़ोसी ने सात गोलियां चलाने के बाद शेर को मारने में कामयाबी पाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मरे हुए शेर की तस्वीर सामने आई है।