कुछ सुपरस्टार्स की फिल्में नहीं देखता था, मुझे लगता था वे बुरे ऐक्टर्स हैं: जावेद अख्तर

गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है, "जब मैं 17-18 वर्ष का था तो कुछ सुपरस्टार्स की फिल्में देखने से मना कर देता था क्योंकि मेरा मानना था कि वे बुरे ऐक्टर्स हैं...इसका मतलब है कि मेरी कुछ पसंद-नापसंद थी।" उन्होंने कहा कि जब वह टीनएजर थे तो गुरुदत्त के असिस्टेंट बनना चाहते थे, वह उनके काम से काफी प्रभावित थे।

Load More