कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बड़ी डील, ₹6256 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बुधवार को कारोबार शुरू होने से पहले एक बड़ी ब्लॉक डील दिखी। इस डील में कंपनी के 3.22 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ जिसकी कुल वैल्यू ₹6,256 करोड़ थी और इन शेयरों को ₹1,941 प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। वहीं, बाज़ार खुलते ही बैंक के शेयर 1% से अधिक उछल गए।