कुणाल कामरा ने क्या किया था एकनाथ शिंदे पर जोक जिस पर भड़की शिवसेना?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 'भोली सी सूरत' गाने की तर्ज़ पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज़ कसा था। उन्होंने कहा, "मेरी नज़र से तुम देखो गद्दार नज़र वो आए...मंत्री नहीं, वो दल-बदलू हैं और कहा क्या जाए।" उन्होंने आगे कहा, "जिस थाली में खाए, उसमें ही छेद कर जाए...मंत्रालय से ज़्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।"