कितने पढ़े-लिखे हैं Meesho के को-फाउंडर संजीव और वह कितने अमीर हैं?
'मिशो' के को-फाउंडर संजीव बरनवाल ने 2012 में आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स किया था। रांची से स्कूली पढ़ाई करने वाले बरनवाल ने सैमसंग में इंटर्नशिप की थी और वह सोनी कंपनी में काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरनवाल की नेटवर्थ $2.1 बिलियन है। गौरतलब है कि 'मिशो' जल्द ही आईपीओ लाने वाली है।