अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) लगभग एक फुटबॉल मैदान जितना (करीब 109 मीटर) बड़ा है। बकौल नासा, इसमें रहने और काम करने की जगह कुल मिलाकर 6 बेडरूम वाले घर से बड़ी है। इसमें 6 स्लीपिंग क्वॉर्टर, 2 बाथरूम, 1 जिम और 360 डिग्री व्यू बे विंडो है और इसका वज़न लगभग 4,19,725 किलोग्राम है