कैदियों को पढ़ाने के लिए सऊदी के टीचर को मिला ग्लोबल टीचर प्राइज़, मिले $1 मिलियन
दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में आयोजित 'वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट' में चैरिटी कार्यों और कैदियों को शिक्षा देने के लिए सऊदी के एक टीचर मंसूर अल-मंसूर को 'ग्लोबल टीचर प्राइज़' से सम्मानित किया गया है जिसके तहत उन्हें $1 मिलियन भी मिले हैं। मंसूर अल-मंसूर एक लेखक भी है और वह अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए भी काम करते हैं।