केदारनाथ में खच्चर चलाने वाला युवक अब IIT मद्रास में पढ़ेगा, वायरल हो रही सक्सेस स्टोरी
केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल कुमार नामक युवक का चयन आईआईटी मद्रास (चेन्नई) में एमएससी गणित पाठ्यक्रम के लिए हुआ है। उन्होंने फरवरी-2025 में आईआईटी जैम की परीक्षा दी थी और इसमें उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 649वीं रैंक हासिल हुई है। रुद्रप्रयाग के रहने वाले अतुल ने 10वीं में 94.8% व 12वीं में 92.8% अंक हासिल किए थे।