किन 6 प्रमुख कारणों से होती है पैरों में सूजन?

एम्स की डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने बताया है, "पैरों में सूजन होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।" उन्होंने बताया, "आयरन की कमी या हीमोग्लोबिन कम होने, थायरॉइड नियंत्रित ना होने, किडनी में कोई समस्या होने, हार्ट की वजह से (सांस फूलना), लंबे समय से शराब पी रहे हैं...और...लिवर में समस्या होने पर पैरों में सूजन हो सकती है।"

Load More