भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) दुनियाभर में पहचान बना रहा है। कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो यह भारतीय सिस्टम अपनाने वाले 8वां देश बन गया है। वहीं, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, नेपाल, मॉरीशस, श्रीलंका और सिंगापुर में पहले से यूपीआई चल रहा है। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा आउटलेट्स पर ही उपलब्ध है।