कौन-कौनसी टीमों ने आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वॉलीफाई?
इटली और नीदरलैंड्स के नाम कन्फर्म होने के साथ टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए क्वॉलीफाई करने वाली 20 में से 15 टीमों के नाम सामने आए हैं। इटली और नीदरलैंड्स के अलावा अब तक अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका व वेस्टइंडीज़ ने क्वॉलीफाई किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, यूएसए, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भी क्वॉलीफाई किया है।