कौन थे 2000 सांपों को नयी जिंदगी देने वाले जय कुमार सहानी
जय कुमार सहानी स्नैक रेस्क्यूअर थे। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले जय कुमार ने 2000 सांपों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचायी थी। गुरूवार को एक सांप को रेस्क्यू कर रहे थे कि उसी दौरान सांप ने उन्हें डस लिया, फ़ौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी।