कौन थी इकलौती हिंदू महारानी जिसने मोहम्मद गौरी को युद्ध में दी थी शिकस्त?

भारत आए मोहम्मद गौरी को गुजरात की महारानी और राजमाता नायकी देवी ने युद्ध में शिकस्त दी थी। मोहम्मद गौरी जब गुजरात की तरफ बढ़ा तो चालुक्य वंश की महारानी नायकी देवी की सेना ने गौरी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। गुजरात के महाराजा अजयपाल सोलंकी और उनके पति के निधन के बाद उन्होंने राजकाज संभाला था।

Load More