कौन थे बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग?

आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) के बाहर भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों में सहाना, प्रज्वल, पूर्ण चंद्र और शिवलिंगा स्वामी शामिल थे। प्रज्वल जश्न में शामिल होने के लिए इंटरव्यू के बहाने जबकि शिवलिंगा स्कूल से टीसी लाने के बहाने घर से निकला था। पूर्ण चंद्र ऑफिस से सीधे स्टेडियम पहुंचा था।

Load More