किन देशों में वीज़ा-फ्री एंट्री कर सकते हैं भारतीय?
फिलीपींस ने हाल ही में भारतीय पर्यटकों को बिना वीज़ा के प्रवेश की अनुमति दी। भारतीयों को बिना वीज़ा प्रवेश की अनुमति देने वाले अन्य देशों में अंगोला, बेलारूस, बारबाडोस, भूटान, डोमनिका, कुक आइलैंड्स, ग्रेनेडा, हैती, ईरान, जमैका, कज़ाकिस्तान, मलेशिया, मालदीव, मोंटसेराट, नेपाल, रवांडा, सेंट लूसिया, सेनेगल, सेशेल्स, थाईलैंड, सेंट विंसेंट ऐंड ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो आदि शामिल हैं।