किन राज्यों में अब भी बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, कहां आई कमी?
स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 डैशबोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 105 मामले सामने आए। इसके बाद राजस्थान (29), हरियाणा (12) और पंजाब (10) का स्थान है। वहीं, केरल में सर्वाधिक 261 मामले घटे और इसके बाद गुजरात (185), दिल्ली (94), महाराष्ट्र (28) और अरुणाचल प्रदेश (18) का स्थान है।