किन लोगों ने करवाया है भारत की 10 सबसे मशहूर ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण?

7-अजूबों में शामिल ताजमहल, लाल किला व जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था। इसके अलावा चारमीनार का निर्माण सुल्तान कुली कुतुब शाह, कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक व शम्सुद्दीन इल्तुतमिश, हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह, सांची स्तूप (पहला) का निर्माण सम्राट अशोक व इंडिया गेट का निर्माण ब्रिटिश सरकार ने करवाया था।

Load More