किन वजहों के चलते BSE और NSE शनिवार को आयोजित करेंगे मॉक ट्रेडिंग सत्र?
बीएसई और एनएसई 6 सितंबर (शनिवार) को सभी सेगमेंट्स में मॉक ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे। यह अभ्यास ट्रेडिंग सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर को बिना वित्तीय जोखिम के टेस्ट करने के लिए किया जा रहा है। वहीं, यह ब्रोकर व उपयोगकर्ताओं को नए सिस्टम से परिचित होने का मौका भी है। इस मॉक ट्रेडिंग सेशन में कोई वित्तीय लेन-देन नहीं होगा।