कौन से हैं दुनियाभर में मशहूर भारत के 7 सबसे बड़े मेले?

भारत के उत्तर प्रदेश में होने वाला कुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े मेलों में से एक है। बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर के पशु मेले में भी भारी भीड़ जुटती है। लद्दाख का हेमिस गोम्पा मेला, पश्चिम बंगाल का गंगासागर मेला, असम का अंबुबाची मेला और गोवा कार्निवल भारत के सबसे बड़े मेलों में से एक हैं।

Load More