कान्स 2025 में दिखाई जाएगी सत्यजीत रे की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि'

'फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन' ने घोषणा की है कि दिवंगत फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की 1970 की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' का रिस्टोर किया गया '4 के' वर्ज़न कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दिखाया जाएगा। इसे लेकर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा, "यह मेरे लिए खास पल है...मुझे खुशी है कि मैं फिल्म के प्रीमियर के लिए कान्स में मौजूद रहूंगी।"

Load More