कान्स में ब्लू स्टोन से सजा गाउन पहनकर अपने दूसरे लुक में नज़र आईं आलिया भट्ट

ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने दूसरे लुक में लॉरियल पेरिस के लिए पोज़ दिया है। उन्होंने रिया कपूर का डिज़ाइन किया गाउन पहना जिसके ऊपरी भाग में ब्लू कलर के जेमस्टोन लगाए गए थे और बाकी के गाउन को छोटे-छोटे स्टोन्स से सजाया गया था। आलिया ने गाउन के साथ ब्लूस्टोन इयररिंग्स पहने थे।

Load More