कौन हैं 'कांतारा चैप्टर 1' में दिखाए गए दैव 'पंजुरली' और 'गुलिगा'?
'कांतारा चैप्टर-1' में दिखाए गए दैव 'पंजुरली' और 'गुलिगा', कर्नाटक के क्षेत्रीय देवता माने जाते हैं। कथाओं के अनुसार, जंगली सुअर 'पंजुरली' को माता पार्वती ने पाला और उत्पात मचाने पर भगवान शिव ने उन्हें धरती पर लोगों-फसलों का रक्षक बनाकर भेजा जबकि माता पार्वती को भस्म में मिले पत्थर को महादेव द्वारा फेंके जाने से 'गुलिगा' का जन्म हुआ।