कौन हैं 'शेयर मार्केट गुरु' संजीव भसीन जिन्हें करोड़ों की धोखाधड़ी के लिए SEBI ने किया बैन?

संजीव भसीन आईआईएफएल सिक्योरिटीज़ में डायरेक्टर और कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हुए टीवी चैनलों, टेलीग्राम और आईआईएफएल के प्लैटफॉर्म्स के ज़रिए स्टॉक से जुड़े टिप्स देते थे। 'शेयर मार्केट गुरु' संजीव पर स्टॉक टिप्स के नाम पर शेयर बाज़ार निवेशकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है और सेबी ने संजीव समेत 12-लोगों पर बैन लगाया है।

Load More