कौन हैं 70,000 से ज़्यादा लोगों से ₹2700 करोड़ ठगने वाले 2 भाई?
निवेश के बदले रिटर्न का लालच देकर 70,000 से अधिक लोगों से लगभग ₹2700 करोड़ ठगने वाले दोनों भाई सुभाष बिजारणियां व रणवीर बिजारणियां सीकर (राजस्थान) के निवासी हैं। सुभाष सेना में था व उसने रिटायरमेंट में मिले ₹30 लाख से धोलेरा में ज़मीन खरीदी थी। ठगी के पैसे से 1,300 बीघा ज़मीन, माइंस, लग्ज़री कारें व होटल खरीदे गए।