कौन हैं DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जिनकी बातचीत से भारत-पाक के बीच थमी जंग

डीजीएमओ बातचीत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारत के डीजीएमओ कौन हैं। वर्तमान में इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई नियुक्त हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने अक्टूबर 2024 को DGMO के पद पर ज्वाइन किया था। वह पहले चिनार कॉर्प्स के GOC पद पर थे।

Load More