कौन हैं IPL में सबसे कम गेंदों में 4,000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़?
आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों (2,658) में 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (2,714 गेंद), डेविड वॉर्नर (2,809 गेंद) और सुरेश रैना (2,881 गेंद) का स्थान है। गौरतलब है, आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 17 बल्लेबाज़ों ने 4000 से अधिक रन बनाए हैं।